प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया के मनी लॉन्ड्रिंग(काले धन को वैध बनाने) वाले मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार्ति को अरेस्ट करने के पीछे सीबीआई का कहना है कि वह जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कार्ति को चेन्नई हवाईअड्डा से गिरफ्तार किया गया। कार्ति ब्रिटेन से लौटे थे।
इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें आरोप है कि वर्ष 2007 में पी। चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंज़ूरी मिलने में कथित अनियमितताएं हुई।
आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंज़ूरी के लिए कार्ति को आईएनएक्स मीडिया से 10 लाख की रिश्वत मिली थी। आईएनएक्स को 4 करोड़ के विदेशी निवेश की मंज़ूरी मिली, लेकिन आईएनएक्स ने 305 करोड़ रुपये लिए।