गुजरात चुनाव में जीएसटी को लगातार मुद्दा बना रही कांग्रेस ने सूरत में एक अनोखी रैली निकाली।
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता शोले फिल्म के ठाकुर और गब्बर की ड्रेस पहनकर रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान गब्बर सिंह और कालिया घोड़े पर बंदूक के साथ घूमते नजर आए। वहीं ठाकुर गाड़ी पर सवार थे। इस दौरान गब्बर की गैंग के सदस्य भी काले कपड़ों में उसके साथ साथ चल रहे थे।
गब्बर ने इस दौरान कहा, अबे सूरत के व्यापारियों सरकार ने कितना जीएसटी लगाया है‘। अबे कालिया कितना जीएसटी लगाया है‘।
तो वहीं, ठाकुर ने कहा कि मैं आपके शहर से गब्बर को लेकर जा रहा हूं, लेकिन जीएसटी को आपको निकालना है। इसके लिए एक ही ताकत है जो इसे निकाल सकती है। वो हैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी।
राहुल गांधी अपनी रैलियों में जीएसटी को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेरते आए हैं और जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स‘ कहते रहे हैं। कांग्रेस गुजरात में जीएसटी के मुद्दे को भुनाने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है।
सूरत को भाजपा का गढ़ माना जाता है और कांग्रेस यहां मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
कांग्रेस ने निकाली सूरत में शोले फ़िल्म के किरदारों वाली रैली
पिछला लेख