आप दिनभर में कितनी सेल्फी लेते हैं? हिसाब नहीं है, तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि एक दिन में तीन से अधिक सेल्फी लेना आपके लिए खतरे की घण्टी हो सकती हैं। लंदन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी और तमिलनाडु की त्यागराजार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपनी खोज में ये बात बता लगी। इस खोज में शोधकर्ताओं ने इस बीमारी को सेल्फाइटिस नाम दिया है।
सेल्फी लेने की आदत एक नशेबाज की तरह होती है, जिसे इसकी लत लग जाती है। ये खोज भारत में की गई, क्योंकि भारत में फेसबुक का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। साथ ही भारत में 60 प्रतिशत मौतें सेल्फी के कारण हुई है।
आपको इस बीमारी की पहचान भी बता देते हैं। इस बीमारी के तीन स्तर हैं। पहले स्तर में व्यक्ति एक दिन में 3 सेल्फी या इससे अधिक सेल्फी लेता है, पर वह इन सेल्फी को सोशल मीडिया में साझा नहीं करता है। दूसरे स्तर में व्यक्ति सेल्फी को सोशल मीडिया में साझा भी करने लगता है। तीसरे स्तर में आते ही व्यक्ति अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में साझा करता है, पर सेल्फी की संख्या बढ़कर 6 तक हो जाती है।