कलाकार : विद्या बालन, अर्जुन रामपाल, जुगल हंसराज, नायशा खन्ना, टोटा रायचौधरी, अंबा सान्याल
निर्देषक : सुजॉय घोष
संगीत : क्लिंटन सेरेजो
फिल्म की कहानी एक महिला विद्या सिन्हा (विद्या बालन) की है, जो अपनी बेटी मिनी (नायशा खन्ना) के साथ खुशी ख़ुशी रहती है। पर एक दिन अचानक मिनी का अपहरण हो जाता है, और इसके बाद विद्या के जिंदगी में कई मोड़ आते हैं। विद्या की दुर्घटना में याददाश्त चली जाती है और फिर फिल्म में इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह (अर्जुन रामपाल) आते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है, जब विद्या का चेहरा एक कुख्यात अपराधी दुर्गारानी से मिलता है, ये बात सामने आती है। फिल्म का अंत बहुत सनसनीखेज है और उसे देखने के आपको सिनेमा घरों तक जाना होगा।
फिल्म में विद्या बालन का अभिनय शानदार है। वहीं नायशा खन्ना, अर्जुन रामपाल, जुगल हंसराज, खारिज मुखर्जी, कौशिक सेन ने भी अच्छा काम किया है।
सुजॉय घोष ने फिल्म का निर्देशन कमाल का किया है। फिल्म का संगीत भी अच्छा है।
रिपोर्टर- खबर लहरिया ब्यूरो