इस साल ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक शो में सेंसर बनाने वाली कंपनी मीलो सेंसर ने एक ऐसा कलाई पर बांधने वाला पट्टा (रिस्टबैंड) पेश किया। जो बताएगा कि आप कितनी शराब पी चुके और कितनी पी सकते हैं।
प्रूफ नाम का यह पट्टा, फोन की सहायता से आपके खून में शराब की अधिकता को मापेगा। ये सेंसर आपकी त्वचा पर मौजूद अल्कोहल पार्टिकल्स को एनालाइज करेगा और स्मार्टफोन पर रिजल्ट देगा।
प्रूफ को उपयोग करना बहुत आसान है सिर्फ कलाई पर पहनना है और उसे फोन से कनेक्ट कर देना है। इससे परिणाम बहुत जल्दी आते हैं।
प्रूफ की मदद से आप ये तय कर सकते हैं कि आपको और पीनी चहीते या नहीं। सही मात्रा में शराब का सेवन आपको अगले दिन के तबियत खराब होने से भी बचा लेगा।
इससे पहले भी बाज़ार में ब्रेथालेज़र नाम से एक ऐसी ही वस्तु आई थी। लेकिन उसमें परिणाम देर से आने और अलग से उपयोग करने की झंझट की वजह से वो लोगों की बीच सफल नहीं हो पाई।