बेंगलूरू। 2013 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद सिद्धारमैया गाउड़ा कर्नाटक राज्य के बाइसवंे मुख्यमंत्री बने। दो बार नहले उप मुख्यमंत्री रह चुके सिद्धारमैया ने 13 मई को शपथ ली।
18 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नई राज्य सरकार का गठन किया। सरकार में अट्ठाइस मंत्रियों को शामिल किया गया। इनमें से बीस को कैबिनेट मंत्री और आठ ने राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ ली। अब तक सिर्फ एक महिला – फिल्म अभिनेत्री उमाश्री को चुना गया है। सिद्धारमैया ने बड़ी सावधानी दिखाते हुए ऐसे एक भी विधायक को नहीं चुना है जिनका नाम भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में आया हो।
कर्नाटक को मिली नई सरकार
पिछला लेख