महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र से लगभग 226 गांव के किसान सूखे कि मार झेल रहे है|
आइये जानते है किसानों से उनकी समस्या किसान बलराम पटेरिया ने बताया कि फसल में माहूं नाम का कीड़ा लग गया है जिसकी वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई है बरिस न होने से पूरी फसल सूख गई है|
किसान पाशू ने बताया कि पूरी फसल में माहूँ लग गया है कुछ भी नहीं बचा क्या करे किसान हमे लोगों ने जिला अधिकारी महोदय को सूचना दिया है| कुलपहाड़ में कृषि राज्य मंत्री जी को हमनें लेटर दिया है उन्होंने अस्वासन दिया कि ओ हमार लेटर मनीय मुख्य मंत्री तक प्रस्तुत करेगें लेकिन अभी तक कोई भी पहल नहीं हुई| अब हमें लगता है कि हमें बाहर जा के कमाना पड़ेगा नहीं तो यहाँ भूखे मर जायेंगे|
महिला प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन किरन ने बताया कि सूखा पड़ गया है पूरी फसल बर्बाद हो गई है एस.डी.यम चन्द्रशेखर के अनुसार अभी तक उन्हें सूखा राहत की कोई सूचना नहीं मिली है अब किसानों की मांग कि सूचना प्रसासन को दी जायेगी|
बाईलाइन-श्यामकली
07/09/2017 को प्रकाशित