भारत ने 11 अक्टूबर को एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खुद को कबड्डी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।
दक्षिण कोरिया के हाथों पहला मैच हारने के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। यह ग्रुप-ए में भारत की दूसरी जीत है। इस जीत ने उसे तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है। मैच के आधे समय तक भारत ने 27-10 की बढ़त हासिल की थी।
पहले हाफ में दो बोनस अनूप और एक अजय ने बनाया था। पहले हाफ में भारत ने जहां 14 रेड अंक जुटाए, वहीं मेहमान टीम पांच अंक जुटा सकी। इसी तरह भारत को 8 टैकल अंक मिले जबकि मेहमान टीम पांच अंक बना सकी। भारत को चार ऑल आउट अंक मिले, लेकिन इस विभाग में बांग्लादेश का खाता नहीं खुल सका।
जीत के बाद भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश की टीम अच्छी नहीं थी, लेकिन इस मैच में हमारी तैयारी अच्छी थी। हम जानते थे कि हमारे ऊपर दबाव है इसलिए हम पूरी तैयारी से आए थे।’
भारत को अपने अगले मैच में 15 अक्टूबर को अर्जेंटीना से भिड़ना है।