ओटावा, कनाडा। अमेरिका के पास स्थित कनाडा देश की राजधानी ओटावा में 22 अक्टूबर को माइकल जि़हाफ नाम के व्यक्ति ने वहां के संसद पर हमला किया। उस समय कनाडा के सांसद वहां एक बैठक कर रहे थे। सुरक्षा बल और जि़हाफ के बीच हुई गोलीबारी में जि़हाफ और कनाडा के एक सिपाही मारे गए।
22 अक्टूबर की सुबह की इस घटना के बाद कनाडा की राजधानी ओटावा में कई सरकारी इमारतों को बंद कर दिया गया। प्रधानमंत्री स्टीफन हारपर ने हमले को आतंकवाद करार देते हुए बताया कि इस मामले का सम्बंध ‘इस्लामिक स्टेट’ नाम के आतंकवादी गुट से होने की संभावना है। इस्लामिक स्टेट इराक में आतंक फैलाने वाला वही गुट है जिसने पिछले कुछ दिनों में तीन लोगों के सिर काटने के वीडियो जारी किए थे।
कनाडा के संसद पर हमला
पिछला लेख