जम्मू–कश्मीर के कठुआ में जिस तरह से 8 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई ने भी अब प्रदेश में भाजपा– पीडीपी सरकार पर हमला बोला है।
महबूबा मुफ्ती के भाई और जम्मू कश्मीर सरकार में पर्यटन मंत्री तसादुक मुफ्ती ने कहा कि कठुआ में जो हुआ उसमे भाजपा–पीडीपी दोनों साथी हैं और इसका खामियाजा आने वाले समय में कश्मीरियों को अपने खून से भुगतना पड़ सकता है
उन्होंने कहा कि हम आज सत्ता में हैं, लेकिन हमपर लोगो को भरोसा नहीं है।
केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए तसादुक ने कहा कि मैं केंद्र को अपनी जिद को छोड़ समस्या की पहचान करनी चाहिए, जिससे की यहां तनाव कम हो सके और फिर से राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो सके।
उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची का रेप के बाद बर्बर तरीके से हत्या की गई और इसके बाद पूरी घटना को सांप्रदायिक रंग दिया गया, जो प्रदेश को काफी नीचा दिखाने वाला काम है, हमे इसपर शर्म है।
बता दें कि तसादुक का बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रदेश सरकार कठुआ में 8 साल की मासूम के गैंगरेप के बाद हत्या की वजह से लोगों के गुस्से का सामना कर रही है।