नई दिल्ली। दिल्ली में चलती बस में हुए सामूहिक बलात्कार मामले में बनी ‘इंडियाज़ डाॅटर’ नाम की डाक्यूमेंट्री फिल्म में सुप्रीम कोर्ट ने 24 मार्च को महिलाओं के खिलाफ बयानबाज़ी करने वाले दोनों वकीलों को फटकार लगाई है।
महिला वकीलों की संस्था ने इस मामले को औरतों के सम्मान के खिलाफ बताया। संस्था द्वारा याचिक दायर करने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को नोटिस भेजा। सुप्रीम कोर्ट वुमेन लायर्स एसोसिएशन ने इन दोनों वकीलों को सुप्रीम कोर्ट में आने पर रोक लगाने की मांग की है। जस्टिस वी. गोपाला गौड़ा और सी. नागप्पन ने कहा कि इस मामले की अभी और गहराई से जांच होगी। वरिष्ट पत्रकार विभा दत्ता मखीजा ने कहा कि इस मामले में जीरो टालरेंस यानी बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई जानी चाहिए।
औरतों के खिलाफ बयान पर फंसे वकील
पिछला लेख