कलाकार:- आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, नसीरुद्दीन शाह, लीला सैमसन
निर्माता:- करण जौहर
निर्देशक:- शाद अली
संगीत:- ए. आर. रहमान
यह फिल्म मणिरत्नम की एक तमिल फिल्म ‘ओके कंनमनी’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी दो युवाओं के साथ रहनेवाले रिश्ते या ‘लिव-इन’ रिश्ते पर है। आदि और तारा नाम के किरदारों की भूमिकाएं आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर निभा रहे हैं। दोनों सिर्फ साथ में रहना चाहते हैं, शादी नहीं करना चाहते और दोनों के अपने-अपने भविष्य को लेकर कई सारे सपने भी हैं, आदि अमेरिका जाना चाहता है और तारा पैरिस में वास्तु काला पढ़ना चाहती है।
आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी ‘आशिकी-2’ में पहले भी साथ आ चुकी है। फिल्म का संगीत पहले ही लोगों को बहुत पसंद आ चूका है और ओके जानू, हम्मा हम्मा, इन्ना सोना, ये गाने तो मशहूर हो गए हैं। युवा पीड़ी के लिए बनी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भूमिका भी बड़ी मजेदार है।
क्या ये जोड़ी आखिर में शादी के बारे में सोचेगी, या कुछ और ही देखने को मिलेगा? ये जाने के लिए सिनेमा घर में जाना होगा!
रिपोर्ट- खबर लहरिया ब्यूरो