उत्तर प्रदेश सरकार की पहल ऐंटी रोमियो स्क्वायड की तर्ज पर हरियाणा में भी ‘ऑपरेशन दुर्गा’ शुरु कर दिया गया है। ऑपरेशन दुर्गा के तहत गठित पुलिस टीमें उद्यानों, कॉलेजों के बाहर इस बात का ध्यान रखेंगी कि कोई लड़कियों को परेशान ना कर सके। इसके लिए राज्य भर में पुलिस विभाग की कुल 24 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में महिला पुलिसकर्मियों को खास तरजीह दी गई है, जो राज्य में महिला सुरक्षा और छेड़खानी जैसे मामलों पर अपनी पैनी नजर रखेगी।
वहीँ, जयपुर में भी एंटी रोमियो दस्ते की शुरुआत हुई है। इस टीम की खास बात यह है कि इस में महिला पुलिसकर्मी हैं जो स्कूटी पर घूमेंगी और ऐसी घटनाओं पर पैनी नजर रखेंगी। इस टीम में 52 महिला पुलिसकर्मी 26 स्कूटियों पर शहर में घूम कर छेडछाड करने वाले रोमियो पर कार्रवाई करेगी।
अब देखना ये बनता है की नयी टीम्स सच में महिलाओं पर बढ़ते हिंसे को रोक पाएंगी या रजामंदी से घूमने फिरने वाले जोड़ो को तंग करके मजाक बनकर ही रह जाएगी।
‘बांदा में एंटी रोमियो स्क्वाड पर खबर लहरिया की स्टोरी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें’.