खबर लहरिया मनोरंजन एवरेस्ट पर चढ़ा पंद्रह साल का राघव

एवरेस्ट पर चढ़ा पंद्रह साल का राघव

नई दिल्ली। पंद्रह साल के राघव जुनेजा को एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोही होने का खिताब मिला।
शिमला के सनावर इलाके में स्थित लोरेंस स्कूल के छात्र राघव ने एवरेस्ट का ये सफर अपने 5 दोस्तों के साथ तय किया। 17 मई को शुरु हुआ ये सफर टीम ने 21 मई को पूरा किया। हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के पूर्व डायरेक्टर नीरज राना इस अभियान के सलाहकार थे। शिमला से चलकर ये दल 9 अप्रैल को नेपाल पहुंचा था।
यहां एक महीना हिमालय के वातावरण के साथ अनुकूल होने के लिये कैंप में रुकने के बाद 17 मई को एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी के लिये दल ने सफर शुरू किया। राघव जुनेजा ने एवरेस्ट से लौटने के बाद कहा, आगे की जिन्दगी में मैं कुछ भी करूं, पर मेरे जीवन की इस उपलब्धि पर मुझे सारी जिन्दगी गर्व रहेगा।