खबर लहरिया राजनीति एयर इंडिया के विमानों में इकोनॉमी क्लास यात्रियों को नहीं मिलेगा अब नॉन-वेज

एयर इंडिया के विमानों में इकोनॉमी क्लास यात्रियों को नहीं मिलेगा अब नॉन-वेज

साभार: एयरइंडिया

लगातार पैसों की कमी से जूझ रही सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया के इकोनॉमी क्लास(साधारण श्रेणी) के यात्रियों को अब नॉनवेज भोजन नहीं मिल सकेगा। एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास यात्रियों को नॉनवेज नहीं परोसने का फैसला लिया है।

एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि खर्चे कम करने के कारण यह फैसला लिया गया है। एयर इंडिया का घाटा काफी बढ़ गया है और केंद्र सरकार अब इसे टुकड़ों में बेचने पर विचार कर रही है। एयर इंडिया पर करीब 55, 000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

हालांकि एयर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय रूट और घरेलू उड़ानों के बिजनस व फर्स्ट क्लास के यात्रियों पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। वे फ्लाइट में नॉनवेज खाने का लुत्फ उठाते रहेंगे।

एयर इंडिया ने 6 महीने पहले 90 मिनट या उससे कम अवधि वाली उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में नॉनवेज नहीं देने का फैसला किया था।

यही नहीं, पिछले महीने एयरलाइन ने सलाद की भी कटौती कर दी थी। साथ ही बोर्ड पर पत्रिकाओं की संख्या भी घटाने का फैसला किया था।