चरखारी के तालाब मशहूर तो हैं पर शायद उनका इतिहास और उनकी सुंदरता लोग भूलते जा रहे थे। हाल ही में हुए सुंदरीकरण का नज़र आना ही स्थानीय लोगों को उम्मीद दे रहा है कि शायद ये सिलसिला कायम रहेगा।
जिला महोबा, ब्लाक चरखारी। महोबा के चरखारी ब्लाक में घुसते ही दिखाई देता है कई तालाबों का स्थिर पानी। दूर-दूर तक फैले ये तालाब चरखारी की पहचान हैं पर कई सालों से मानो इन्हें भुला दिया हो।
अब जो काम कई महीनों से लग रहा था कभी पूरा नहीं होगा, वो खत्म होते दिखने लगा है। तालाब मोड़ पर बने तालाब से जलकुम्भी की सफाई की गई हैं और एक छोटे पुल के अंत में गोल आकार की रंगीन इमारत और बगीचा नज़र आने लगा है। स्थानीय लोग आने वाले कुछ दिनों में इसके उद्घाटन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मानो चरखारी की जान और उसका इतिहास लौट आया हो।