ब्राजि़ल, दक्षिण अमेरिका। 12 जून से 12 जुलाई 2014 तक ब्राजि़ल देश में खेला जाएगा फुटबौल विश्व प्रतियोगिता। इस खेल को भले ही भारत में क्रिकेट की तरह हर कोई नहीं खेलता पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में इस खेल के करोड़ों चाहने वाले हैं। पर इस साल इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले ब्राजि़ल की आम जनता खुश नहीं है।
12 मई से रीयो शहर के स्कूल टीचर धरने पर हैं क्योंकि उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उधर आम जनता से सरकार ने टैक्स के रूप में इस प्रतियोगिता के लिए पैसा वसूला है और पूरे खर्चे की केवल पंद्रह प्रतिशत राशि बड़ी कम्पनियों से ली गई है। ब्राजि़ल के वरिष्ठ और जानेमाने फुटबौल खिलाड़ी रोनाल्डो और पेले, दोनों का कहना है कि ब्राजि़ल की जनता का गुस्सा कहीं ना कहीं जायज़ है पर इसकी जि़म्मेदारी देश की सरकार को लेनी चाहिए। पर इस समय भी देश की सरकार इन सब विरोधी आवाज़ों को अनसुना कर आखिरी तैयारियों में ही लगी है।
एक खेल प्रतियोगिता जो आम जनता पर भारी
पिछला लेख