खबर लहरिया ताजा खबरें उत्तर भारत में तूफ़ान की आशंका अगले 72 घंटे तक

उत्तर भारत में तूफ़ान की आशंका अगले 72 घंटे तक

साभार: विकिपीडिया

13 मई को आए आंधी-तूफान ने पूरे उत्तर भारत में तबाही मचा दी, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम खराब रहने का आशंका है। यानी कि अगले 2-3 दिन में फिर तेज धूल भरी आंधी चल सकती है और बारिश होने की संभावना है।
13 मई को आए पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान में करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए। जगह-जगह पर पेड़ और बैनर टूटने की तस्वीरें और खबरें आईं। केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए।
जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट् में तो ये भी कहा जा रहा है कि ऐसा नजारा अगले चार दिनों तक बना रह सकता है।