राकोट्ज़ ब्रिज, जर्मनी। यूरोप के जर्मनी देष में एक मषहूर ऐतिहासिक उद्यान है जहां यह सुंदर पुल साल 1860 में बनाया गया था। अब इस पुल के रख रखाव और बचाव के लिए इस पर लोगों का जाना मना है पर अब भी दूर दूर से लोग इस पुल की सुंदरता का नज़ारा देखने के लिए आते हैं।
षहाराह ब्रिज, यमन। अरब देषों में से एक है यमन। यहां का षहाराह पुल पर्यटकों में लोकप्रिय है। इसे सोलहवीं सदी में बनाया गया था जब यमन और तुर्की लोगों में युद्ध हुआ था। पूरा पुल पत्थर का बना हुआ है और दो गांवों को एक दूसरे से जोड़ता है। इस पुल से यमन का बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिलता है।
मेघालय। भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में मेघालय राज्य में चेरापुंजी षहर है। माना जाता है कि दुनिया में सबसे ज़्यादा बारिष होने वाली जगहों में से एक यह है। यहां की वार खासी आदिवासी लोगों ने कई सालों में सीख लिया है कि यहां के पेड़ों की जड़ों को मनचाही दिषा में कैसे मोड़ना है, जिस वजह से वहां ऐसे पुल पाए जाते हैं।