निर्देशन: राकेश ओमप्रकाश मेहरा
सितारे: हर्षवर्धन कपूर, सैयमी खेर
कहानी है मुनीष (हर्षवर्धन कपूर) और सुचित्रा (सैयमी खेर) की। ऊँचे खानदान की सुचित्रा और गरीब परिवार का मोनीष बचपन के दोस्त हैं, जो किसी वजह से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। कुछ सालों बाद किस्मत उन्हें फिर एक दूसरे के सामने ला खड़ा कर देती है। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। सुचित्रा एक बड़े खानदान की बहू बनने वाली है। जबकि मोनीष, जोकि अब आदिल मिर्ज़ा के नाम से जाना जाता है, एक अस्तबल में घोड़े पालता है और घुड़सवारी करता है। क्या समाज की ऊंच-नीच की बेड़ियों को तोड़कर दोनों एक हो पाएंगे? जानने के लिए देखें ‘मिर्जिया’।
फिल्म का फिल्मांकन कमाल का है,और काफी अच्छे सीन सामने नजर आते हैं।गुलजार के लिखे हुए गीत और उस पर शंकर एहसान लॉय का संगीत फिल्म में दिखाई पड़ता है। फिल्म का हर एक दृश्य ऐसे लगता है मानो किसी पेंटर ने पेंटिंग की हो।
पहली फिल्म होने के बावजूद दोनों एक्टर्स हर्षवर्धन कपूर और सैयमी खेर को देखकर नहीं लगता कि ये उनकी पहली फिल्म है। दोनों ने बखूबी अभिनय किया है। फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी कहानी है जो एक वक्त के बाद बोर करने लगती है।
रिपोर्ट- खबर लहिरया ब्यूरों