आठ सालों के लम्बे अंतराल के बाद सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई में चार दिनों तक अपने चाहने वालों से मिलेंगे और यह सिलसिला 15 मई से शुरू हो चूका है।
सूत्रों के अनुसार, रजनीकांत अपने बहुत बड़े फैंस से 15 से 19 मई के बीच मिलेंगे। 66 साल के रजनीकांत अपने चाहने वालों के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे बल्कि उनके साथ फोटो लेंगे।
इससे पहले, आठ साल पहले 2009 में अपनी फिल्म शिवाजी: द बॉस की रिलीज के बाद रजनीकांत अपने प्रशंसकों से मिले थे।
15 से 19 मई के लिए रजनीकांत ने अपने बहुत से चाहने वाले समूहों को आमंत्रण भेज दिया है।
बता दें कि रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है। कबाली के बाद रजनीकांत की निर्देशक पा. रंजीत के साथ दूसरी फिल्म है। यह फिल्म 66 साल के स्टार डॉन पर आधारित है, जो 1926 और 1994 में मुंबई में रहता था। फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।