खबर लहरिया खेल आईसीसी महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका से जीतकर इंग्लैंड फाइनल में

आईसीसी महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका से जीतकर इंग्लैंड फाइनल में

साभार: क्रिकेटकंट्री

शानदार बल्लेबाज सराह टेलर के नाबाद अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद शेष रहते हुए भी दो विकेट से जीत कर आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली

दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिगुएन डु प्रीज (नाबाद 76) और सलामी बल्लेबाज लौरा वालवार्ट (66) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट पर 218 रन बनाए

इंग्लैंड के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और आखिर में उसने 494 ओवर में 221 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया अब इंग्लैंड का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 जुलाई  को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा

इंग्लैंड की तरफ से टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 30 और फ्रान विल्सन ने भी 30 रन बनाये लेकिन आखिर में जेनी गुन की नाबाद 27 रन की शतकीय पारी से इंग्लैंड तनावपूर्ण परिस्थितियों में जीत दर्ज करने में सफल रहा

इंग्लैंड को अंतिम ओवर में तीन रन चाहिए थे गुन को पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला जबकि लौरा मार्श को इस्माइल ने बोल्ड कर दिया नयी बल्लेबाज अन्या श्रुबसोले ने दो खिलाड़ियों के बीच गेंद निकालकर विजयी चौका लगाया

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आयोबोंगा खाका और सुन लुस ने दोदो विकेट लिए टेलर को उनकी शानदार विकेटकीपिंग और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया