आईपीएल सीजन 11 की शुरुआत हो चुकी है और उसके साथ ही शुरू हो गई है क्रिकेट के दीवानों की दीवानगी। तो देखते हैं बुन्देलखण्ड में आईपीएल के चाहने वालों की दीवानगी की हद!
चित्रकूट की अनन्या मिश्रा को रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहद पसंद हैं वहीं, मनोज यादव को धोनी पसंद हैं।
बाँदा के भोले को आईपीएल में कोई रूचि नहीं हैं वे केवल पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला मैच देखते हैं।
चन्द्र दत्त त्रिपाठी ने बताया कि ये इंडियन प्रीमियम लीग है जिसमें हर टीम के अपने अलग मालिक होते हैं और अलग मैनेजर। पिछली बार मुम्बई इंडियन्स जीती थी इस बार पंजाब वाली टीम के जितने के आसार है।
वहीं, बाँदा के मनोज को लगता है कि मुंबई इंडियन्स ही इस बार भी जीतेगी। उन्हें विराट कोहली पसंद हैं।
फ़ैजाबाद के सौरभ क्रिकेट के छोटे उस्ताद हैं उन्हें लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स जीतेगी। वहीं, राजकुमार को सभी टीमें पसंद हैं और उनका अनुमान अभी यही है कि आखिर तक कुछ भी हो सकता है इसलिए ये कहना कि कौन जीतेगा मुश्किल है।
जहाँ ये खेल लोगों को खासा उत्साहित करता है वहीं ये चमक–धमक, फिल्मी सितारों और सट्टेबाजी का खेल भी है।
चित्रकूट के अमित मैच नहीं देख पा रहे हैं उन्हें दुकान पर बैठना होता है लेकिन उन्हें मैच देखना काफी पसंद हैं।
अजय गुप्ता ने बताया कि इन खेलों से सिर्फ सट्टेबाजी बढ़ रही है और मैच पर सट्टा लगाया जाता है और रोज लाखों– करोड़ों की बोली लगती है। ये सिर्फ सट्टा है इसलिए इसमें कोई रूचि नहीं है। हमें सिर्फ देशों के बीच होने वाली टक्कर पसंद है।
खैर, आईपीएल का जोश सर चढ़ कर बोल रहा है। आईपीएल की ट्रोफी कौन ले जायेगा ये फाइनल ही बताएगा फिलहाल मैच देखिये और मज़ा लीजिये।
रिपोर्टर- खबर लहरिया ब्यूरों