एक अंतर राष्ट्रीय रिपोर्ट ‘ग्लोबल पीस इंडेक्स’ 2017 के अनुसार, यूरोपीय देश आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है, जो लगातार दसवें वर्ष से वैश्विक शांति सूचकांक में सबसे ऊपर है। जबकि भारत 163 देशों की इस सूची में 137वें स्थान पर है।
वहीं, न्यूज़ीलैंड दूसरे एवं पुर्तगाल तीसरे स्थान पर हैं। बतौर सूची, दुनिया का सबसे अशांत देश सीरिया है जबकि अमेरिका इस सूची में 11 पायदान नीचे खिसककर 114वें स्थान पर रहा।
यह रिपोर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा प्रकाशित की गयी है। यह ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) का ग्यारहवां संस्करण है। ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) दुनिया भर में राष्ट्रों और क्षेत्रों की शांतिपूर्ण स्थिति को मापने का एक प्रयास है।
ग्लोबल पीस इंडेक्स इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (आईईपी), एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी थिंक टैंक द्वारा प्रकाशित किया गया है।
यह सूचकांक हिंसक अपराध की घटनाओं, सैन्यकरण के स्तर, हथियारों के आयात के साथ-साथ शरणार्थी गतिविधियों और आंतरिक संघर्ष में मारे गए लोगों की संख्या सहित 23 मात्रात्मक और गुणात्मक संकेतकों के आधार पर संकलित किया गया है।