जिला लखनऊ। विधान भवन के सामने 8 मार्च 2013 को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के कई जिलों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा।
सरला वर्मा ने बताया कि हम लोगों को राज्य कर्मचारी का दर्जा न देने सहित 17 सूत्री मांगो के पूरा न होने से सभी लोग नाराज हैं। रीता सिंह, अनाता, रेनू बाला, अनीषा खातून, कुसुुम बाजपेयी, नीलम पांडे समेत हजारों की संख्या में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
संघ के अध्यक्ष गिरीश पांडे ने बताया कई बार मांगो को लेकर प्रर्दशन किया लेकिन सरकार ने आश्वासन के अलावा कुछ नही दिया। इसलिए अब आन्दोलन के अलावा कुछ रास्ता नहीं बचा था। अध्यक्ष गिरीश ने बताया कि प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी सदाकंात ने प्रधानों के हस्तक्षेप को रोकने, मानदेय सीधे खाते में देने, पंजीरी में घोटाले को रोकने का आश्वासन दिया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
पिछला लेख