खबर लहरिया राजनीति आंगनबाडि़यों में शौचालय नहीं

आंगनबाडि़यों में शौचालय नहीं

नई दिल्ली। देश की पचास प्रतिशत आंगनबाड़ी से भी कम में शौचालय मौजूद हैं। महिला एंव बाल विकास मंत्रालय के अनुसार मिली यह जानकारी स्वच्छ भारत अभियान प्रोजेक्ट के तहत इकट्ठी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में बारह लाख चैहत्तर हज़ार आठ सौ इकत्तीस आंगनबाड़ी हैं। इनमें केवल छह लाख उनतीस हज़ार पांच सौ इकतालिस आंगनबाडि़यों में शौचालय हंै। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में शौचालयों के लिए बजट जारी किया गया था। यह प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में करीब साढ़े सैंतिस प्रतिशत आंगनबाडि़यों में शौचालय हैं। तेलंगाना में साढ़े इक्कीस प्रतिशत, बिहार में करीब साढ़े दस प्रतिशत, छत्तीसगड़ में करीब साढ़े सैंतिस प्रतिशत, मध्य प्रदेश में करीब साढ़े सैंतालिस प्रतिशत और कई और राज्यों में पचास प्रतिशत से भी कम शौचालय हैं। सबसे खराब स्थिति बिहार की है। इतना ही नहीं आंगनबाडि़यों में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की भी भारी कमी है।