खबर लहरिया मनोरंजन अलविदा सचिन तेंदुलकर

अलविदा सचिन तेंदुलकर

(फोटो साभार - विकिपीडिया )

(फोटो साभार – विकिपीडिया )

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया में उनके चैबीस साल का लम्बा सफर आखिरकार खतम हो रहा है।
10 अक्टूबर को सचिन के रिटायर होने की इस घोषणा के बाद पूरी दुनिया में लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिल टूट गए। सचिन अपना आखरी मैच मुंबई में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ नवंबर 2013 में खेलेंगे जिसके बाद उनके 200 टेस्ट मैच पूरे हो जाएंगे।
‘पूरी जि़न्दगी मैंने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। पिछले चैबीस साल से हर दिन में ये सपना जी रहा हूं।’ सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में 1989 में कदम रखा और अपने सफ़र में कई रिकॉर्ड बनाए। भारतीय क्रिकेट संभालने वाली बी. सी. सी. आई. अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि सचिन दुनिया भर के खिलाडि़यों के लिए एक प्रेरणा रहे हैं…सचिन के बिना क्रिकेट की कल्पना करना मुश्किल है।