न्यू यार्क, अमेरिका। अमेरिका में पिछले हफ्ते इबोला नाम की लाइलाज बीमारी के तीन केस सामन आए जिससे पूरे देश में तहलका मच गया था। अब 23 अक्टूबर को अमेरिका के न्यू यार्क शहर में एक और केस दर्ज हुआ है।
पश्चिम अफ्रीका में 2014 में लगभग दस हज़ार लोगों को इबोला की बीमारी हुई जिनमें से कुछ पांच हज़ार लोग मारे गए। एक वायरस से फैलने वाली इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और सिर्फ वो केस जिनमें बीमारी को बढ़ने से जल्दी रोक दिया जाए, उनमें मरीज़ों को बचाया जा सकता है। न्यू यार्क में मिले मरीज़ एक डाक्टर हैं जो इस बीमारी के मरीज़ों के साथ अफ्रीका में काम कर रहे थे।
न्यू यार्क के प्रशासन ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उन्हें बीमारी से खतरा नहीं है। अमेरिका में लोगों की चिंता बढ़ रही है क्योंकि पिछले महीने एक और डाक्टर और दो नर्सों को बीमारी हुई थी। इसका जि़म्मेदार अस्पतालों में हो रही लापरवाही को बताया गया था। जिस अमेरिकी डाक्टर के सबसे पहले बीमारी हुई थी, उनकी 12 अक्टूबर को मौत हो गई थी।