बगदाद, इराक। 14 और 15 सितम्बर को अमेरिका ने इराक और सीरिया देशों में घुसे आतंकवादी गुट आई.एस.आई.एस. के खिलाफ पहला हमला किया।
14 सितम्बर को इस गुट ने एक अंग्रेज़ कार्यकर्ता डेविड हेन्ज़ का सिर कलम करते हुए वीडियो जारी किया था। इसके पहले दो अमेरिकी पत्रकारों की हत्या के ऐसे वीडियो भी वे दिखा चुके हैं।
14 सितम्बर के वीडियो में गुट के एक व्यक्ति ने कहा कि जो भी देश अमेरिका की मदद करेगा उस देश के लोगों को मार दिया जाएगा। एक हफ्ते पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर वे इस गुट पर हमला कर सकते हैं। इस गुट ने पिछले दो महीनों में इराक और सीरिया देशों के बड़े हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया है। अमेरिकी खूफिया एजेंसियों के अनुसार इस गुट में तीस हज़ार से ज़्यादा लोग जुड़े हुए हैं।
अमेरिका का आतंकवादियों पर पहला हमला
पिछला लेख