खबर लहरिया मनोरंजन अमरीकी वैज्ञानिकों ने पाया नया जानवर

अमरीकी वैज्ञानिकों ने पाया नया जानवर

इक्कीसवी सदी की बहुत बड़़ी खोज है की इतने सालों बाद विज्ञान ने पाया एक और जानवर जो बच्चे पैदा करता है और उनको दूद पिलाता है । इस जानवर का नाम है ओलिंगविटो जो दक्षिण अमरीका के कोलंबिया और एक्वाडोर देशों में पाया जाता है। ये जानवार एक साल में एक बच्चा देता है और उसे पालता है। ये जानवर फल और कीड़े खता है और ज़्यादातर पहाड़ों के पेड़ों में रहता है। ओलिंगविटो उल्लू की तरह रात का जीवी है और अकेले रहता है।

olinguito

(फोटो साभार – विकिपीडिया )