नई दिल्ली। नेस्ले कंपनी की मैगी में सवाल उठने के बाद बाबा रामदेव ने झटपट पतंजलि की आटा नूडल्स बाजार में उतारने की घोषणा कर दी थी। अब तो आटा नूडल्स बाजार में उतरने के लिए तैयार भी हैं। मगर खाद्य सुरक्षा निगरानी संस्था एफएसएसएआई के प्रमुख आशीष बहुगुणा ने कहा है कि बिना मंजूरी बाबा रामदेव पतंजलि आटा नूडल्स बाजार में नहीं उतार सकते। बाबा रामदेव ने तो बकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके नूडल्स को बाजार में उतारने की तारीख तक तय कर दी। मगर अब खाद्य सुरक्षा निगरानी संस्था की टेढ़ी नजर उन पर पड़ी है।
ये खबर ऐसे वक्त आई है जब कई विवादों के बाद महीनों बाजार से गायब रहने के बाद मैगी नूडल्स ने पांच महीने बाद बाजार में वापसी की है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया एफएसएसएआई ने स्वीकृत मात्रा से अधिक लेड पाए जाने पर मैगी पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया था। आशीष बहुगुणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा पतंजलि नूडल्स को अभी बाजार में बेचने की स्वीकृति नहीं मिली है। इंस्टेंट नूडल स्डैंडर्डाइज्ड उत्पाद नहीं है। इसे बिना स्वीकृति के बाजार में नहीं लाना चाहिए।
अभी नहीं बिकेगी की बाबा रामदेव की मैगी
पिछला लेख