गुजरात राज्य में साल 1948 में जन्मे मषहूर हिंदी फिल्म अभिनेता फारुख षेख की 27 दिसंबर 2013 को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। फिल्मी दुनिया के लिए यह एक बड़ा नुकसान है।
फारुख ने काफी बड़ी हिट फिल्में दी थीं, जैसे 1981 में ‘चष्म-ए-बद्दूर’ और ‘उमराओ जान’ और 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी।’ हाल में, पिछले साल उन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’ में रनबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया था।
फारुख षेख को हमेषा बड़े दिल का व्यक्ति माना जाता था और फिल्मी दुनिया में भी उन्हें हमउम्रों और छोटों को प्यार और सम्मान ही मिला।
अभिनेता फारुख षेख की याद में
पिछला लेख