खबर लहरिया बुंदेलखंड अबकी बार महँगी सरकार, ललितपुर जिले में राशन बंद

अबकी बार महँगी सरकार, ललितपुर जिले में राशन बंद

सरकार के पास कीमतें बढ़ाने का हर तर्क मौजूद है| मगर उन्हें रोकने का कोई उपाये नहीं राशन न मिलने से बढ़ती महंगाई|
जिला ललितपुर गांव धोषी कि रहने वाली शकुन्तला ने बताया कि उन्हें राशन नहीं मिला सिर्फ मिटटी का तेल बस मिलता है| इसी गांव में रहने वाले कल्याण ने बताया कि हमे  7 साल से राशन नहीं मिल रहा है प्रधान से कहा कोटेदार से कहा आनलाइन कराया 3 बार उसकी पर्ची कोटेदार को दिया लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ|
महेन्द्र अहिरवार ने बताया कि हमारे घर में 16 सदस्य है हमें मिटटी का तेल बस मिलता है  बाजार से खरीद के किसी तरह घर चला रहे है|क्या करे नहीं मिला
कोटेदार कमल प्रसाद ने बताया कि हमारे गांव में 325 राशनकार्ड है पात्रगृहस्थी अभी हमारे यहाँ 37 कुंटल 5 किलो अनाज आता है और 24 कुन्तल 70 किलो चावल  पात्र गृहस्थी का अन्तोदय कार्ड 80 है 16 कुंटल गेंहू और 12 कुंटल चावल आता है|जिसमे से 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल दिया जाता है|
जिन लोगों को नहीं मिलता उनका नाम फीडिंग हो गया है जब सरकार अनाज देगी तो उनको भी मिलेगा|

बाईलाइन-सुषमा

14/09/2017 को प्रकाशित