अफगानिस्तान के कंधार शहर में एयरपोर्ट पर हुए हमले में नौ लोगों के मारे जाने की खबर हैै। एक प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर एयरपोर्ट के पहले गेट से दाखिल होने में कामयाब रहे।
कंधार लंबे समय तक तालिबान का गढ़ रहा है। जिस एयरपोर्ट को हमले में निशाना बनाया गया वहां नाटो और अफगान सेनाओं का साझा मुख्यालय हैै।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता शमीम खोपालवाक ने एएफपी को बताया कि कई चरमपंथियों ने इस हमले को अंजाम दिया।
अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के अंदर सैनिकों ने चरमपंथियों का डटकर मुकाबला किया।
अफगानिस्तान पर आतंकी हमला
पिछला लेख