जिला चित्रकूट। यहां हर सीज़न ‘अन्ना’ (खुले) जानवर गांव के लोगों के खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं। लोगों की शिकायतों के बाद भी सालों से प्रशासन ने इस समस्या का कोई हल नहीं ढूंढा है।
ब्लाक कर्वी, गांव धौरही माफी के जगत और कल्ली के खेत में लौकी, भिन्डी और नेनुवा की फसल को जानवरों ने बर्बाद कर दिया।
मऊ ब्लाक के गांव सेमरा मजरा भौठी पुरवा के परमानन्द ज्ञानचन्द्र प्रेम चन्द्र और सर्वजीत ने बताया कि उनके एक बिगहा खेत में सब्ज़ी बोई है। दिन भर धूप में देखभाल करनी पड़ती है। अगर थोड़ा चूक गए तो जानवर खेत में घुस के सब्ज़ी चर जाते हंै।
कर्वी एस.डी.एम. संजीव सिंह ने सभी ब्लाक से सम्बंधित थानों की पुलिस को आदेष दिया है कि अन्ना जानवर से जुड़ी समस्या को ज़रूर दर्ज करें और जिस व्यक्ति के जानवर हैं उन्हें हिदायत दी जाए। पंद्रह दिन पहले सरकार को लिखित में इसके लिए जुर्माना तय करने के लिए दरखास भेज दी गई है।
अन्ना जानवरों ने खेतों में मचाई तबाही
पिछला लेख