शासन के आदेश के एक महीने बाद भी महोबा जिले में बुंदेलखंड पैकेज से बना पचपहरा मंडी का उड़द खरीद केंद्र नहीं खुला है। दाल की बिक्री न होने से नाराज किसानों ने 8 जनवरी को सड़क पर जाम लगाया हैं। किसानों ने दो महीने पहले कृषि मंत्री को पत्र लिखा था। फिर भी सुनवाई नहीं हुई है।
किसान यूनियन अध्यक्ष गुलाब चन्द्र शर्मा का कहना है कि किसानों का उर्द, मूंग कुछ नहीं खरीदा जा रहा है। जिससे वो बहुत परेशान हैं। पंचू का कहना है कि दाल का सरकारी रेट छप्पन सौ है और दुकानों में तीस-बत्तीस सौ की खरीददारी होती है। लीला का कहना है कि किसानों के पास मजबूरी होती है इसलिए दाल आठ सौ रूपये कुंतल भी बिके तो बेंच देते है। प्रधान प्रतिनिधी पृथ्वी सिंह का कहना है कि केंद्र खुला ही नहीं है इसलिए एक भी कुंतल की खरीददारी नहीं हुई है।केंद्र के अधिकारी धूप में बैठे रहते है और शाम को चले जाते है।मंडी खरीददार दिनेश तिवारी का कहना है कि खरीद का आदेश था किन्तु अभी खरीददारी नहीं शुरू हुई है। डी एम रामविशाल मिश्रा का कहना है कि खरीददारी के लिए केंद्र जल्दी खोला जायेगा।
रिपोर्टर- श्यामकली
Published on Jan 10, 2018