11/10/2017 को प्रकाशित
महोबा जिले की बस्ती में
जिला महोबा गांव नहदौरा। यहां की दलित बस्ती में दो हैण्डपम्प लगे है। जिसमें से एक हैण्डपम्प एक साल से खराब पडा है। इस कारण दलित लोग दूसरी बस्ती में पानी भरने जाते है तो वहां के लोग दलितों को हैण्डपम्प नहीं छूने देते है जिससे लडाई होती है। जमाना चाहे जितना आगे निकल जाये परन्तु हमारे समाज में छुआछूत आज भी है।
जल निगम के सहायक अभियन्ता रमेष गौर का कहना है कि जब लोग हैण्डपम्प बनवाने के लिए दरखास देंगे तब कार्यवाई होंगी।
तुलसीराम और भोला ने बताया कि हैण्डपम्प का पाइप कट गया था और वासर भी खराब हो गई थी तब विभाग के लोग बनाने आये थे परन्तु आज तक नहीं बना है। हैण्डपम्प बन जाये तो सबको आराम हो जाये।
गणेष का कहना है कि नया हैण्डपम्प लगे या पुराना सुधर जाये लोगों को पानी की सुविधा मिलनी चाहिए। यहां जाति का बहुत भेदभाव है। पानी के लिए झगडा नहीं करना चाहतें।
राजू कुषवाहा का कहना है कि पानी सब लोग भरते है नहाने को मना करते है।
बाइ लाइन श्यामकली