गोरखपुर और फूलपुर में 14 मार्च को उपचुनाव हुये हैं। जिसमें भाजपा का कमल मुरझा गया है, वहीं सपा की साइकिल बसपा के गठबंधन की कारण तेजी से चली है, जिससे सपा ने भाजपा को भारी मतों से टक्कर देकर जीत हासिल की है। इस जीत का जश्न जिला चित्रकूट के सपा कार्यालय में भी मनाया गया है।
सपा के नगर अध्यक्ष अफजल अली का कहना है कि जीत की खुशी में यहां मिठाई बांटी जा रही है। इस जीत में हमारी 2019 की जीत दिख रही है अब रास्ता खुल गया है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत है।
जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा था, यह जीत उसी का जवाब है।
चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह समाजवादी की जीत है और जुमलेबाज की हार है जिस तरह भाजपा ने लोगों को गुमराह किया है, यह उसी का नतीजा है।
सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह का कहना है कि यह विकास की जीत है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो काम किया है, ये उसकी जीत है। धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने वाले भाजपा की हार है।