खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा के कुलपहाड़ कस्बे में कब होगी चकबंदी?

महोबा के कुलपहाड़ कस्बे में कब होगी चकबंदी?

जिला महोबा, क़स्बा कुलपहाड़ इते के आदमियन को आरोप हे के नाप करबे वाले लेखपाल समय से नइ आत।
राम प्रकाश ने बताई के ए डी एम् साहब इतवार को आय ते बुलाओ तो एलांस भओ तो के ए डी एम् साब आ रए और अपनी अपनी समस्या बताओ।
कमल सिह ने बताई के हमाई तीन एकड़ पचास डिसमिल हती जमीन जीमे से एक एकड़ जमीन की बनाई। जिन ने रुपइया दए उनकी सही बना रए और दूसरे की बेकार कर रए। कत के कर देहे दो साल से हमाई मरियल पड़ी हमाई जो अचक हे हमने ध्यान नइ दओ तो अब मरियल लगा दो हमने कई। हमाई जमीन अच्छी हती अब हमे नाले में फेक दओ पूरो बरसात को पानी भर जात तालाब में सरकारी फीटर हे बामे से दई गयी। बा कोनऊ काम की नइया अब हम अपील करबो चाह रए।
दुरजी ने बताई हमाओ जितनो रकवा हे उतनो मिल जाबे कुआ और बोर मिल जाबे। हमने रुपइया का जई के लाने लगाओ तो हमाय बच्चा बाहर डरे।
रामचन्द्र कानूनगो ने बताई के हमने पिछले एक गांव को बंदोबस्त बनाओ और जब तक बंदोबस्त बनत सुधार बराबर चलत रत। कम से कम दो साल तक। नाप को कम दस अप्रैल से शुरू करो गओ।

रिपोर्टर- श्यामकली

09/05/2017 को प्रकाशित