खबर लहरिया ताजा खबरें महीने भर से निकल रही गैस

महीने भर से निकल रही गैस

जि़ला मिर्ज़ापुर, गांव ददरा हर्दी मिश्र। गांव के एक किसान के खेत में महीने भर से गैस निकल रही है। 29 जून को खेत के मालिक लखन मौर्या को जैसे ही यह पता चला उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मगर अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि यह कौन सी गैस है और इसका आसपास रह रहे लोगों पर क्या असर पड़ रहा है।

लखन मौर्या का कहना है कि छह महीने पहले खेतों की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल लगाया था। कुछ दिन पहले सबमर्सिबल का तार जलने लगा। और आग जलने लगी तो मुझे लगा कि शायद बिजली का तार होगा लेकिन जब मैं पास गया तो वहां गैस की महक आ रही थी तो मैंने बोरे से ढककर आग को बुझाया। लेकिन इसके बाद भी महक आ रही था। मैंने वहां माचिस की तीली जलाई तो जलने लगा। मैंने पुलिस को यह जानकारी दी।

इस मामले में मिर्जापुर के एस. डी.एम गुलाब चंद्र राय का कहना है कि रिपोर्ट 2 जुलाई को ही ओ.एन.जी.सी यानी तेल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेशन लिमिटेड को भेज दी गई थी। वहां से टीम आकर जब इसकी जांच करेगी तभी पता चलेगा कि रिसने वाली गैस कौन सी है और इसका लोगों पर क्या असर पड़ सकता है।