खबर लहरिया खेल महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनी ‘स्मृति मंधना’

महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनी ‘स्मृति मंधना’

साभार:स्पोर्टसकीड़ा

साभार:स्पोर्टसकीड़ा

साभार:स्पोर्टसकीड़ा

भारतीय उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के महिला बिग बैश में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।
अब 20 वर्षीय, बाएँ हाथ की बल्लेबाज़ स्मृति मंधना भी इस महिला बिग बैश लीग में खेलती नज़र आयेंगी।
स्मृति मंधना को ब्रिसबेन हीट ने आने वाले सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
स्मृति मंधना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध वार्मस्ले 2014 में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत दिलानी में बड़ी अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा था और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी।
स्मृति मंधना ने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई टी20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
साल 2016 में मंधना ने अब तक कुल 10 टी20 मैच खेलते हुए 95.81 के शानदार स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाये हैं ।
इस बारे में स्मृति मंधना कहती है कि “महिला बिग बैश का हिस्सा होने अपने आप में एक बड़े गर्व की बात है, मैं वाकई में काफी लकी हूं कि मुझे उससे जुड़ने का मौका मिला है। मैं हमेशा से ही इस टूर्नामेंट में खेलना चाहती थी, और इस उम्र में मुझे ये मौका मिला है इससे मुझे अपने भविष्य में काफी कुछ सीखने को मिल सकेगा”।