खबर लहरिया Blog India vs England 2nd Test Day 4: बुमराह को मिला प्लयेर ऑफ थे मैच तो जयसवाल ने रचा इतिहास

India vs England 2nd Test Day 4: बुमराह को मिला प्लयेर ऑफ थे मैच तो जयसवाल ने रचा इतिहास

मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे।

India vs England 2nd Test Day 4, Bumrah became player of the match while Jaiswal created history

                                                                              भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर ( फोटो – X)

भारत ने विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (ACA-VDCA Cricket Stadium) में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। दोनों टीमें अब तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट में आमने-सामने आएंगी। पिछले दो मैचों को देखते हुए लोगों को तीसरे टेस्ट मैच में भी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

वहीं मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे।

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल शनिवार,3 फरवरी को टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है। भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेलते हुए, यशस्वी जयसवाल ने बेहद धैर्य दिखाया और विकेटों के लगातार गिरने के बीच भी भारत की पारी को संभाल कर रखा।

22 साल की उम्र में, यशस्वी जयसवाल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 21 साल और 277 दिन में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke