खबर लहरिया मनोरंजन फिल्मी दुनिया से – रंग रसिया से जाने रवि वर्मा के अनेक रंग

फिल्मी दुनिया से – रंग रसिया से जाने रवि वर्मा के अनेक रंग

Rang-Rasiya-Picराजा रवि वर्मा की गिनती हिन्दुस्तान के बेहतरीन कलाकारों में होती है। उन्नीसवीं शताब्दी में उनके बनाए हुए सजीव चित्र हिन्दुस्तानी और पश्चिमी कला के अनोखे मिश्रण के उदाहरण हैं। साड़ी पहनी हुई औरतें अलग – अलग मुद्राओं में अक्सर रवि वर्मा के चित्रों में नज़र आती हैं।
हाल ही में रवि वर्मा की जिदगी के ऊपर बनी फिल्म ”रंग रसिया“ रिलीज हुई। फिल्म को लेकर विवाद मचा है क्योंकि रवि वर्मा की पोती इंदिरादेवी कुंजमा के अनुसार फिल्म रवि वर्मा की जि़न्दगी को सही रूप में नहीं दर्शाती है और औरतों में उनकी रूची को गलत अंदाज में पेश करती है। इंदिरा देवी के अनुसार फिल्म में कहा जाता है कि यह रवि वर्मा के जीवन पर आधारित है लेकिन इसमें कई तथ्य सही नहीं हैं। उनका कहना यह भी है कि फिल्म में रवि वर्मा देवताओं और देवियों के चित्र बनाने के लिए कुछ ‘असभ्य औरतों’ को मॉडल के रूप में इस्तेमाल करते थे और यह सही चित्रण नहीं है।
इंदिरा देवी ने अपनी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के एक कोर्ट में भेजी। फिल्म के निर्देशक केतन मेहता ने फिल्म में कहा है कि यह फिल्म किसी के जीवन आधारित नहीं है।