खबर लहरिया खेल प्रो कबड्डी लीग 2017: महामुकाबले के लिए तैयार टीमें

प्रो कबड्डी लीग 2017: महामुकाबले के लिए तैयार टीमें

साभार: ट्विटर/प्रो कब्बड्डी लीग

प्रो कबड्डी लीग 2017 की शुरुआत 28 जुलाई को हो रही है। कबड्डी के इस महामुकाबले के पाचवें सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल पहली बार उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें भी अपना जोर आजमाएंगी। सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मई में हुई थी। नीलामी के दौरान से 400 अधिक खिलाड़ियों को 46.99 करोड़ रुपये में टीम मालिकों ने खरीदा। इस नीलामी में सबसे महंगे बिके नितिन तोमर। उन्हें उत्तर प्रदेश की टीम ने 93 लाख रुपये में खरीदा। इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे रोहित कुमार जिन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 81 लाख रुपये में खरीदा।
प्रो कबड्डी लीग 2017 में 13 हफ्तों तक 11 राज्यों में 130 से अधिक मुकाबले होंगे। आईये जानते हैं इस सीज़न की टीमों को
दबंग दिल्ली
मेरज शेख, तपस पाल, विशाल, अबोफ़ज़ेल मगोधोलो, निलेश शिंदे, रवि दलाल, बाजीराव होडगे, सुनील, सूरज देसाई, रोहित बलियां, पाटिल आनंद, रूपेश तोमर, विराज विष्णु लैंडगे, सुरेश कुमार, चेतन एस, विपिन मलिक, शुभम अशोक पालकर , स्वप्नील दिलीप शिंदे, सतपाल, यथार्थ
बंगाल वारियर्स
जांग कुन ली, रवींद्र रमेश कुमावत, संदीप मलिक, अमेयर्स मोंडल, रान सिंह, पी.पी. सुरजीत सिंह, युवावंग को, भूपेंदर सिंह, श्रीकांत तिथिया, वीरेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, दीपक नारवाल, राहुल कुमार, शशांक वानखेड़े, विनोद कुमार, विकास, कुलदीप, अनिल कुमार
पुनेरी पल्टन
दीपक हुड्डा, जियाउर रहमान, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, गिरीश मारुती एरन्नक, धर्मराज चारालथन, राजेश मंडल, रवि कुमार, रोहित कुमार चौधरी, उमेश म्हात्रे, मोरे जी बी, अक्षय जाधव, सुरेश कुमार, अजय, नरेंद्र हुड्डा
बेंगलुरु बुल्स
आशीष कुमार, हरीश नायक, सुमित सिंह, रविंदर पहाल, अजय, रोहित कुमार, सिन्हात्रन कानेशाराजह, संजय श्रेष्ठ, सचिन कुमार, गुरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, कुलदीप सिंह, अंकित सांगवान, अमित, रोहित, प्रीतम छिमार, सुनील जयपाल
टीम गुजरात
फज़ेल अत्र्राली, रोहित गुलिया, सी कलई अरासन, अबोज़र महाजर्मिग्नी, सुकेश हेगड़े, महेंद्र गणेश राजपूत, सोंग्रीओल किम, महिपाल नरवाल, विकास काळे, मनोज कुमार, सचिन, अमित ओम प्रकाश राठी, डांगे सुल्तान, परवेश भेशेसवाल, सुनील कुमार, पवन कुमार , राकेश नरवाल, चंद्ररेन रणजीत
टीम हरियाणा
सुरेंद्र नाडा ,, मयूर शिवतारकर, विकाश, नीरज कुमार, खोम्सन थोंगखम, मोहित चहिलर, सोनू नरवाल, सीपीओ सुरजीत सिंह, डेविड मोसम्बयी, दीपक कुमार, महेन्द्र सिंह ढाका, प्रशांत कुमार राय, दीपक कुमार दहिया, वज़ीर सिंह, प्रमोद नरवाल, जीवा गोपाल, राकेश सिंह कुमार, विकाश खाण्डोला, आशीष छोकर, कुलदीप सिंह, बाबू एम, राजू लाल चौधरी
जयपुर पिंक पैंथर्स
अजीत सिंह, संथापनासेल्वं, मंजीत चहिलर, जसवीर सिंह, सेल्वामणि के.एच., जेमिन ली, डोंगयू किम, मनोज ढल्ल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, पवन कुमार, कमल किशोर, तुषार पाटिल, विग्नेश बी, सिद्धार्थ, सुनील सिद्दज्गावली, रविंदर कुमार, अभिषेक एन, राहुल चौधरी
पटना समुद्री डाकू
दीप नरवाल, विजय, परवीन बिर्वाल, अरविंद कुमार, मोहम्मद माघसौडलो, विशाल माने, सचिन शिंगाड, मोनु गोयत, मोहम्मद। जाकिर हुसैन, जयदीप, मनीष, जवाहर, सतीश, संदीप, वीरेंद्र सिंह, विकाश जगलान, विष्णु उुथामन, विनोद कुमार
तमिलनाडु
अजय ठाकुर, भवानी राजपूत, प्रताप, राजेश, अनिल कुमार, अमित हूडा, मुगिलन, दोंग्गेओं ली, वालिद अल हसानी, चांसिक पार्क, अनिल कुमार, सी अरुण, सैंकेट चह्वाण, T प्राभकरन, एम थिवकारान, सोमबीर, विजय कुमार , विजिन थान्गादुरै,मुरुत्हू एम, विनीत शर्मा, लालकृष्ण प्रपंजन, सुजीत महाराणा, दर्शन जे, सारंग अरुण देशमुख, अनंतकुमार
तेलुगू टाइटन्स
राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, अतुल एमएस, सोमबीर, फरहद रहिमी मिलान्घरदन, राकेश कुमार, रोहित राणा, मोहसिन मघ्सौद्लोजाफरी, विनोद कुमार, अमित सिंह चिल्लर, विकास कुमार, विकास, निलेश सालुंक, विनोथ कुमार, मुनीश, विक्रांत, अंकित मलिक, एलान्गेशवरण आर
टीम यूपी
नितेश कुमार, पंकज, सुलेमान कबीर, राजेश नरवाल, जीवा कुमार, नितिन तोमर, रिशांक देवाडिगा, हादी ताजिक, गुरविंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महेश गौड़, संतोष बी एस, अजवेंदर सिंह, रोहित कुमार, सानोज कुमार, गुलवीर सिंह, सुनील, सागर बी कृष्ण
यू मुम्बा
अनूप कुमार, सुभाष, सुरेंद्र सिंह, शिव ओम, हादी ओश्तोरक, योंगिऊ ओके, डोंगजू होंग, कुलदीप सिंह, जोगिंदर सिंह नरवाल, कशिलिंग अडाके, नितिन माडेन, शबीर बापू, डी सुरेश कुमार, दर्शन , श्रीकांत जाधव, दीपक यादव, एन। रेंजीथ, मोहन रमन जी