खबर लहरिया झाँसी झांसी जिले में डीजे पर लगी रोक, आखिर क्यों व्यापारी भी हैं परेशान?

झांसी जिले में डीजे पर लगी रोक, आखिर क्यों व्यापारी भी हैं परेशान?

कैसे चलेगा गाना जब डीजे वाले बाबू परेशान हैं?झांसी जिले में दीजे पर रोक लगी है। इस कारण डीजे में काम करने वालों का रोजगार बंद है। जिससे डीजे व्यापारी बहुत परेशान हैं।
डीजे मालिक सन्तोष का कहना है कि डीजे बजाने के लिए मानक बना दिया है। हम उन मानकों पर डीजे बजाने को तैयार है, उसके बाद भी डीजे बजाने पर पुलिस द्वारा धमकी दी जा रही है सरकार व्यापारी को अपराधी बनाने का काम कर रही है।जिन लोगों के घरों में शादी है, एक महीना पहले डीजे बुक कर दिया है। अब आज यह नियम बन गया है। हम पुलिस के डर से डीजे लेकर नहीं जा प् रहे हैं। डीजे में काम करने वाले बबलू का कहना है कि कम से कम इस समय बीस लोग यहां काम कर रहे हैं। शिवा सोनी ने बताया कि एक डीजे बंद होने से बत्तीस लोगों का रोजगार छिन रहा हैं। डीजे मालिक शानू का कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट कहते है कि जब तक वो इस कुर्सी में है तो डीजे बजाने की अनुमति नहीं देगें। हम चाहते है कि शादी के मौसम में हमें डीजे बजाने की अनुमति दी जायें।  

रिपोर्टर- सफीना

ublished on Jan 25, 2018