खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य झांसी जिले का सिमरावारी गांव, जहां के लोग आज गंन्दगी से परेशान है, कल बीमार भी हो सकते हैं

झांसी जिले का सिमरावारी गांव, जहां के लोग आज गंन्दगी से परेशान है, कल बीमार भी हो सकते हैं

जिला झाँसी, ब्लाक बबीना, गांव सिमरावारी|यहां के लोग आज गन्दगी से परेशान हैं और गंदगी के कारण बीमार भी रहतें हैं| यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आते हैं लोगों ने कूड़ेदान की मांग की है| प्रधान कोमल सिंह का कहना है कि पंचायत में कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं कि है| सफाई कर्मचारी से सफाई करवा दी जाती है|
गणेश और कमला ने बताया कि मुहल्ले कि गन्दगी के बारे में बताया कि आसपास के लोग यहां कचड़ा फेकतें हैं जिसकी बदबू से लोग बीमार हो जाते हैं और मच्छर भी बहुत लगते हैं कचड़ा फेंकने से मना करनें पर लोग गाली देते हैं और मारनें  को दौडते हैं|
रेखा का कहना है कि कचड़े के कारण बीमारी फैलती है| यहां नाली का पानी भी सड़क में फैला रहता है| जिससे आने-जाने वालों को बहुत परेशानी होती है उमेश कुशवाहा ने बताया कि यहां सफाई करने कोई नहीं आता है मैं सफाई करता हूँ तो शरीर में खुजलाहट होती है|

बाईलाइन-सफीना

19/09/2017 को प्रकाशित