30 जुलाई को मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ल ने ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने वाले जोमैटो से इस लिए अपना ऑडर कैंसिल किया क्योकि डिलीवरी देने वाला व्यक्ति मुस्लिम था और इसका कारण उसने श्रावण माह का होना बताया. अमित ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर कहा कि मेरा खाना गैर हिन्दू लेकर आया था इस लिए मैंने अपना ऑडर निरस्त कर दिया जाब मेरी बात कस्टमर केयर से हुई मैंने उनसे कहा की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति बदल दीजिये तो उनकी तरफ से रिप्लाई आया की न तो वो व्यक्ति बदल सकते है न ऑडर निरस्त कर करने पर पैसे वापस किये जायेंगे मैंने कहा आप मुझे खाना लेने पर मजबूर नहीं कर सकते
इसके जवाब में जोमैटो ने लिखा खाने का कोई धर्म नहीं होता है. खाना खुद ही एक धर्म है. जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने भी अपनी कंपनी के रुख का साथ देते हुए ट्वीट किया था, “हम भारत पर गर्व करते हैं और हमारे सम्मानित ग्राहकों और भागीदारों की विविधता पर भी. हमें अपने मूल्यों के रास्ते में आने वाले किसी भी ग्राहक को खोने का खेद नहीं है.”
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1156429449258250240
अगर पुलिस की माने तो अमित मांसाहारी है और उसने पहले भी खाना मंगाया था जिसे डिलीवर करने वाला गैर हिन्दू था. इस मामला ने इतना तूल पकड़ा की अब जोमैटो के पक्ष में फ़िल्मी सितारे भी उतर गएँ है. अभिनेत्री स्वरभास्कर ने ट्वीट कर कहा की अभी भी ऐसे लोग है जिसमे हिम्मत बाकी है
This whole interaction has filled me with hope! Courage & decency are alive in #India #corporateIndia ♥️ Kudos to @ZomatoIN @deepigoyal pic.twitter.com/2SFuJAwmQA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 31, 2019
वहीँ अभिनेता राहुल देव ने लिखा हमें आप पर गर्व है तो अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने कहा की ज्यादा नफरत नहीं करते एसिडिटी हो जाती है खाना खाओ और ठण्ड रखो