पटना जिले के सदाकत आश्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था—पलायन रोकना और बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाना। इन युवाओं का एक ही नारा था:”पलायन रोको, नौकरी दो!” इस पदयात्रा की शुरुआत 16 मार्च को चंपारण से हुई थी और 10 अप्रैल को समापन हुआ। और आज 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।