खबर लहरिया Blog Youth Congress Protests in Jaipur : वोट चोरी और एसआईआर (SIR) को लेकर जयपुर और गुवाहाटी में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जयपुर में पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

Youth Congress Protests in Jaipur : वोट चोरी और एसआईआर (SIR) को लेकर जयपुर और गुवाहाटी में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जयपुर में पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

आज 21 नवंबर 2025 को असम के गुवाहाटी की सड़कों पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी और एसआईआर (SIR) के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया। इससे एक दिन पहले कल 20 नवंबर को जयपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था।

युथ कांग्रेस और पानी के बौछारों की तस्वीर (फोटो साभार :सोशल मीडिया इंडिया युथ X अकाउंट)

असम के गुवाहाटी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे लगाते हुए सड़क पर उतर आए।

जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान के जयपुर में कल गुरुवार 20 नवंबर 2025 को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने’SIR’ और वोट चोरी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान हालात तब बिगड़ गए जब कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे। पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

युथ कांग्रेस और पानी के बौछारों की तस्वीर (फोटो साभार :सोशल मीडिया इंडिया युथ X अकाउंट)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर जीत हासिल की। जीत के बाद भी वोट चोरी और एसआईआर का मसला खत्म नहीं हुआ है। इसके विरोध में अब भी आवाज उठ ही रही है जिसकी तस्वीर कल गुरुवार 20 नवंबर को जयपुर में दिखी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वोट चोरी, खराब कानून-व्यवस्था और फसल नुकसान के मुआवजे के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। एसआईआर (SIR) से जुड़े मामलों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Second phase of SIR : मध्य प्रदेश में एसआईआर (SIR) फॉर्म प्रक्रिया ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, बीएलओ पर दबाव और आत्महत्या, जाने पूरा मामला

युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच धक्का मुक्की

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़ कर उसे तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की और खींचतान में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए।

पुलिस और युवा कांग्रेस की तस्वीर (फोटो साभार :सोशल मीडिया इंडिया युथ X अकाउंट)

भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल

पुलिस ने भीड़ को पानी की बौछार से रोकने की कोशिश की यानी वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

युथ कांग्रेस और पानी के बौछारों की तस्वीर (फोटो साभार :सोशल मीडिया इंडिया युथ X अकाउंट)

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि संगठन देश के लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके सदस्य डरे हुए नहीं हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रयास जारी रखेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उदय भानु चिब ने कहा, “… हम डरते नहीं हैं। हम देश के लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे। भारत के युवा कांग्रेस का हर युवा देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा…”

वोट चोरी के सम्बन्ध में राहुल गाँधी ने लिखा पत्र

इससे पहले दिन में, 16 न्यायाधीशों, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाहों, 14 राजदूतों, 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारियों सहित 272 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बार-बार “राष्ट्रीय संवैधानिक अधिकारियों पर हमले” की निंदा करते हुए एक खुला पत्र लिखा।

‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत पंजाब के 26 लाख लोगों ने मुद्दे को उठाने के लिए भारत के राष्ट्रपति को अपने हस्ताक्षर भेजा।

एसआईआर (SIR) के खिलाफ रामलीला मैदान में बड़ी रैली

कांग्रेस ने 12 केंद्र शासित समेत राज्यों में हो रहे एसएआर प्रक्रिया के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित करने को कहा है। मंगलवार 18 नवंबर को हुई कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम सड़कों पर उतर रहे हैं। दिसंबर के पहले हफ़्ते में कांग्रेस पार्टी रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करेगी जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे। हम भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को फिर से बेनकाब करेंगे।”

ये भी पढ़ेंSecond phase of SIR : बिहार के बाद अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), विपक्ष की प्रतिक्रिया

इस रैली में राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गाँधी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस जब से बिहार में एसएआर की प्रकिया शुरू हुई थी तब से ही एसएआर और वोट चोरी को लेकर आवाज उठाती रही है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कई खुलासे भी किए थे।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *