आज 21 नवंबर 2025 को असम के गुवाहाटी की सड़कों पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी और एसआईआर (SIR) के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया। इससे एक दिन पहले कल 20 नवंबर को जयपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था।
असम के गुवाहाटी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे लगाते हुए सड़क पर उतर आए।
आज असम के गुवाहाटी की सड़कों पर सिर्फ एक ही नारा गूंज रहा है “वोट चोर-गद्दी छोड़” 🔥
IYC अध्यक्ष @UdayBhanuIYC के नेतृत्व में उमड़े युवा कांग्रेस के योद्धा बेईमान चुनाव आयोग और भ्रष्टाचारी हिमंता बिस्व शर्मा के खिलाफ आंदोलनरत है।@IYCAssam pic.twitter.com/2qmrpBq1wn
— Indian Youth Congress (@IYC) November 21, 2025
जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
राजस्थान के जयपुर में कल गुरुवार 20 नवंबर 2025 को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने’SIR’ और वोट चोरी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान हालात तब बिगड़ गए जब कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे। पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर जीत हासिल की। जीत के बाद भी वोट चोरी और एसआईआर का मसला खत्म नहीं हुआ है। इसके विरोध में अब भी आवाज उठ ही रही है जिसकी तस्वीर कल गुरुवार 20 नवंबर को जयपुर में दिखी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वोट चोरी, खराब कानून-व्यवस्था और फसल नुकसान के मुआवजे के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। एसआईआर (SIR) से जुड़े मामलों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच धक्का मुक्की
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़ कर उसे तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की और खींचतान में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए।
भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल
पुलिस ने भीड़ को पानी की बौछार से रोकने की कोशिश की यानी वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
युथ कांग्रेस और पानी के बौछारों की तस्वीर (फोटो साभार :सोशल मीडिया इंडिया युथ X अकाउंट)
देशभर में SIR को हथियार बनाकर
मोदी–ज्ञानेश कुमार की जोड़ी लोकतंत्र पर सीधा प्रहार कर रही है।जयपुर में IYC अध्यक्ष @UdayBhanuIYC जी की अगुवाई में युवा कांग्रेस ने BJP–ECI के ‘Vote Chori Model’ को खुलकर बेनकाब किया।🔥
यह संघर्ष सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ है,
देश के संविधान की… pic.twitter.com/Ir2kmadXtR— Indian Youth Congress (@IYC) November 20, 2025
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि संगठन देश के लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके सदस्य डरे हुए नहीं हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रयास जारी रखेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उदय भानु चिब ने कहा, “… हम डरते नहीं हैं। हम देश के लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे। भारत के युवा कांग्रेस का हर युवा देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा…”
वोट चोरी के सम्बन्ध में राहुल गाँधी ने लिखा पत्र
इससे पहले दिन में, 16 न्यायाधीशों, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाहों, 14 राजदूतों, 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारियों सहित 272 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बार-बार “राष्ट्रीय संवैधानिक अधिकारियों पर हमले” की निंदा करते हुए एक खुला पत्र लिखा।
When 272 Letters defend Vote Chori, @RahulGandhi stands firm for Democracy. pic.twitter.com/jReOC9hqx5
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 20, 2025
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत पंजाब के 26 लाख लोगों ने मुद्दे को उठाने के लिए भारत के राष्ट्रपति को अपने हस्ताक्षर भेजा।
BIG BREAKING 🚨
In Punjab 27 lakh people sign VOTE Chori Campaign 🔥✊pic.twitter.com/y5g9g2lyGT
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 20, 2025
एसआईआर (SIR) के खिलाफ रामलीला मैदान में बड़ी रैली
कांग्रेस ने 12 केंद्र शासित समेत राज्यों में हो रहे एसएआर प्रक्रिया के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित करने को कहा है। मंगलवार 18 नवंबर को हुई कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम सड़कों पर उतर रहे हैं। दिसंबर के पहले हफ़्ते में कांग्रेस पार्टी रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करेगी जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे। हम भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को फिर से बेनकाब करेंगे।”
इस रैली में राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गाँधी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस जब से बिहार में एसएआर की प्रकिया शुरू हुई थी तब से ही एसएआर और वोट चोरी को लेकर आवाज उठाती रही है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कई खुलासे भी किए थे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


