टीकमगढ़ : 15 साल का प्रिखर विश्वकर्मा लोगों की तस्वीरें बनाता है। पलेरा ब्लॉक, गांव लारौन में रहने वाला प्रिखर 8 साल की उम्र से तस्वीरें बना रहा है। उसने बताया कि मोबाईल फोन के ज़रिये उसने तस्वीर बनाना सीखा। सबसे पहले उसने भगवान की तस्वीरें बनाई। उसकी चाह है कि वह अपनी बनाई तस्वीरों के ज़रिये बड़े-बड़े नेताओं से मिले।
ये भी देखें – महोबा: संगीत और हास्यकला की जुगलबंदी का एक अनोखा संगम
प्रिखर अभी तक पलेरा थाना प्रभारी, तहसील मैडम अवंतिका बाई और पत्रकार सोनू विश्वकर्मा की तस्वीर बना चुका है। इस समय वह बागेश्वर धाम बाबा और पीएम मोदी की तस्वीर बना रहा है। तस्वीर पूरी होने पर वह सीएम शिवराज सिंह से मिलने जाएगा। वह कहता है कि अगर वह किसी से मिलता है तो भेंट स्वरूप उन्हें उनकी तस्वीर बनाकर देता है।
प्रिखर के पिता का कहना है कि वह अपने बेटे का पूरा सहयोग करते हैं। वह चाहते हैं कि वह इसी तरह आगे बढ़े और प्रदेश व जिले का नाम रोशन करे।
ये भी देखें –
https://khabarlahariya.org/chitrakoot-news-know-about-patha-ki-sherni-daku-ramlali-in-our-series-koshish-sai-kamyabi-tak/
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’